मां काली शाधना ।
माँ काली मंत्र/ Maa Kali Mantra : – मै जन साधारण लोगो के लिए सात्विक साधना ही बताऊंगा । वैसे तांत्रिक समशान शाधना भी किया जाता है जो कठिन तामसिक साधना है जो गुप्त साधना होता है, बिना गुरु के श्मशान काली साधना नही करना चाहिए, साधना मे त्रुटी होने पर विक्षिप्त होने का खतरा होता है ।। ये काली साधना का कोई साईड इफेक्ट नही साधारण आदमी घर पर ही ये साधना कर सकता है और अपने जीवन को बेहतर तरीके से मां काली के आशिर्वाद से हरेक अवसर पर जित सकता है ये करके तो देखो ।। मंत्र सिद्ध का चमत्कार बताना चाहते नही ऐ साधक के ऊपर है कि वो कितने समर्पित निष्ठा ब्रह्मचर्य सही तरीके से किया कि नही, सिर्फ माला खटखटाने से नही होता, मंत्र तो ऐसा ऐक तार है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। मां काली की मंत्र।
ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं हुं फट शवाहा ।।
माँ काली मंत्र सिद्ध करने की विधि/Maa Kali Mantra Siddhi : – इस शाधना से आप मां काली के आशिर्वाद से जिवन को सर्वश्रेष्ठ सफलता प्राप्त कर सकते है जिसकी शबदो मे व्याख्या करना मुझ जैसे अज्ञानी के लिए संभव नही बस इतना ही कहूंगा करके तो देखो विश्वाशं फल दायकम ।। मां काली को जिसने शाध लिया वह महामानव बन गया । पंडित पंकज मिश्र ज्योतिष कोलकाता कालीघाट नाट मंदिर ।
घर में किसी एकांत स्थान पर पूर्व दिशा की तरफ एक चौकी की स्थापना करें | चौकी पर लाल कपडा बिछाकर माँ काली(Maa Kali) की मूर्ती की स्थापना करें | अब आप माँ काली के उपरोक्त मंत्र को एक कागज़ पर लिखकर चौकी पर माँ काली की मूर्ती के नीचे रख दे ।मां काली का यंत्र प्राण प्रतिष्ठा कर संकल्प ले कर साव लाख मंत्र का जप दशांश हवन मारजन तर्पण पुरणाहुती कर ब्राह्मण भोजन । मंत्र सिद्ध होने पर नियमित मंत्र जप करते रहे ।।
सरसों के तेल का दीपक जलाएं जिसमें बत्ती को पट लगाये | अब आप माँ काली( Maa_Kali) की मूर्ती के सामने आसन बिछाकर सबसे पहले हाथ में थोड़ा जल लेकर संकल्प ले | संकल्प इस प्रकार से ले : – दायें हाथ में थोडा जल ले व इसे बाएं हाथ से ढक ले | अब इस प्रकार बोले : – हे मां काली जगतजननी परमेश्वरी, हे सर्वशक्तिमान – मैं (अपना नाम बोले ) , गोत्र (अपना गोत्र बोले ) माँ काली मंत्र को सिद्ध करने का कार्य कर रहा हूं , मेरे कार्य में पूर्णता प्रदान करें ऐसी मैं कामना करता हूं, मेरे द्वारा किये कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटी हो गयी हो तो क्षमा करें | ऐसा कहकर हाथ के जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे और 3 बार हाथ से जमीन को स्पर्श कर माथे से लगाते हुए बोले : ॐ श्री विष्णु , ॐ श्री विष्णु , ॐ श्री विष्णु |
संकल्प लेने के पश्चात् माँ काली के इस स्तुति मंत्र/Mantra द्वारा उनका आव्हान करें : –
काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी ।
सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते ।।
अब आप रुद्राक्ष या काले हकीक की माला से मंत्र जप करने का कार्य आरम्भ करें | विधान अनुसार माँ काली मंत्र/Maa Kali Mantra की 11 मालाओं का जप प्रतिदिन करना चाहिए किन्तु यदि ऐसा संभव न हो पाए तो आप अपने सामर्थ्य अनुसार मालाओं के जप की संख्या निर्धारित कर सकते है | मंत्र जप के पश्चात् फिर से संकल्प लेकर आप अपना स्थान छोड़ सकते है | संकल्प इस प्रकार से ले : – दायें हाथ में जल लेकर बाएं हाथ से ढक ले व बोले – हे मां काली परमेश्वरी मैंने( अपना नाम बोले ) गोत्र (अपना गोत्र बोले ) माँ काली मंत्र की सिद्धि हेतु ये जो मंत्र जप किये है इन्हें मैं अपने कार्य की पूर्णता हेतु श्री शिव को अर्पित करता हूं, ऐसा कहते हुए हाथ के जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे व जमीन को तीन बार हाथ से स्पर्श करते हुए बोले – ॐ श्री ब्रह्मा , ॐ श्री ब्रह्मा , ॐ श्री ब्रह्मा | अब आप अपने आसन को थोडा मोड़कर अपना स्थान छोड़ सकते है | इस प्रकार से मंत्र के जप 41 दिनों तक करने से माँ काली का यह मंत्र सिद्ध हो जाता है | 41 दिन पूरे होने के पश्चात् जितने कुल मंत्र जप आपने इन दिनों में किये है उनके दशांश भाग से हवन में आहुति दे |
मंत्र सिद्धि के पश्चात् मंत्र परिक्षण विधि : –
माँ काली के मंत्र को सिद्ध(Maa Kali Mantra Siddhi) करने के पश्चात् जैसे ही आप किसी कार्य सिद्धि के लिए मंत्र/Mantra का प्रयोग करते है तो सबसे पहले माँ काली से उस कार्य की पूर्णता की अरदास लगाये और तीन बार मंत्र का जप करें और मंत्र में जहाँ ” फट ” शब्द आता है उस समय अपने दायें हाथ की प्रथम 2 उँगलियों द्वारा दुसरे हाथ की हथेली पर ताली लगाये |
समर्पित साधक निष्ठा पूर्वक श्रद्धा भक्ति पुर्ण आस्था विश्वास के साथ गुरु के निर्देशन मे ये साधना करे तो चमत्कारी परिणाम साधना सफलता के बाद दिखाई देती है, ये मेर 25 सालो के अनुभव अनुभूति के आधार पर कहता हु । पंडित पंकज मिश्र ज्योतिष कोलकाता।।